
इनफिनिक्स स्मार्ट 7 को बजट सेगमेंट में 7GB तक रैम सपोर्ट वाले स्मार्टफोन्स की डिमांड बढ़ती जा रही है जिसे देखते हुए कंपनियां अपने नए मोबाइल लॉन्च कर रही हैं. आइए आपको इनफिनिक्स स्मार्ट 7 की कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं इस हैंडसेट की बिक्री देश में 27 फरवरी से शुरू होगी
Infinix Smart 7 फीचर्स
Infinix फोन 6.6-इंच के HD+ Display और 500 निट्स के साथ आता है स्मार्टफोन के रियर पर 13Megapixel ड्यूल AI कैमरा के साथ ड्यूल फ्लैश दिया गया है सेल्फी लवर्स के लिए, स्मार्टफोन में 5Megapixel कैमरा के साथ LED फ्लैश दी गई है डिजाइन के मामले में, Infinix Smart 7 में वेव पैटर्न दिया गया है इसी के साथ यह एंटी-बैक्टेरियल बैक पैनल के साथ आता है फोन में Unisoc Spreadtrum SC9863A1 प्रोसेसर के साथ सिंगल 4जीबी रैम और 64जीबी वैरिएंट आता है रैम को वर्चुअल मैमोरी के जरिये 7जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है
Infinix Smart 7 बैटरी और कनेक्टिविटी
स्मार्टफोन Infinix Smart 7 में आपको 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है इस फोन में ब्लूटूथ 4.2 ड्यूल SIM सपोर्ट यूएसबी टाइप सी पोर्ट 4G कनेक्टिविटी और माइक्रोएसडी कार्ड का भी स्लॉट मिलता है
Infinix Smart 7 कीमत और कलर्स
Infinix Smart 7 की स्पेशल लॉन्च कीमत 7,299 रुपये है उपलब्धता की बात की जाए तो यह फोन 27 फरवरी 2023 से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा Smart 7 फोन Azure Blue, Emerald Green और Night Black जैसे कलर्स के ऑप्शन में भी आएगा Infinix Smart 7 Price
यह भी पढ़े…
Oppo Find N2 Flip Price आपके वॉलेट से भी है छोटा ये फ़ोन
iPhone 14 Pro Max Price आईफोन प्रो मैक्स की असली कीमत क्या है?
Oppo A58 Price ओप्पो a58 का कीमत कितना है?
Infinix Zero 5G 2023 सीरीज ने मारी धमाकेदार एंट्री
Samsung Galaxy S23 5g में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा और
Oppo Reno9 ओप्पो रेनो 9 की कीमत क्या है
Xiaomi 13 Pro 5g एक बेहतरीन एवं जबरदस्त समर्टफोन