
iPhone 14 फ़ोन आने के बाद कंपनी के दूसरे मॉडल काफी सस्ते हो गये हैं. अगर आप भी iPhone 13 Pro की डील देख रहे हैं तो Amazon पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा हैं. iPhone 13 Pro Price in India इस फोन को नो कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता हैं. इस ऑफर के लिये फोन की कीमत को 12 महीने की Monthly इंस्टॉलमेंट में डिवाइड कर देते हैं
Apple iPhone 13 Pro features & Specifications
आईफोन 13 प्रो में 6.1-inch की XDR OLED Display दी गई है,और जिसका रेजोल्यूशन 1170 x 2532 Pixel, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात करे तो यह आईफोन हैक्सा कोर Apple A15 Bionic (5 nm) से लैस है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह iOS 15.6 पर काम करता है और iOS 16 तक अपग्रेड कर सकते है। iPhone 13 Pro Price in India
Apple iPhone 13 Pro Connectivity Dimensions
ईफोन 13 प्रो की कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो iPhone 13 Pro में 5G, 4G, 3G, 2G, वाई-फाई, मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। आईफोन 13 प्रो का डाइमेंशन 146.7 x 71.5 x 7.65 मिलीमीटर और वज़न 203 ग्राम है
Apple iPhone 13 Pro Camera
आईफोन 13 प्रो स्मार्टफोन के कैमरा की बात करे तो है। इस फोन में अपर्चर एफ/1.5 के साथ 12 Megapixel प्राइमरी, अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 Megapixel अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 Megapixel सेटअप वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, Apple iPhone 13 Pro में सेल्फी और विडियो कॉल के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 Megapixel प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है।
Apple iPhone 13 Pro Price Color
आईफोन 13 प्रो की कीमत की बात करें तो इसके 12जीबी मॉडल की कीमत 1,19,900 रुपये है. जबकि 256जीबी मॉडल को 1,29,900 रुपये, 512जीबी मॉडल की कीमत 1,49,900 रुपये और 1TB मॉडल की कीमत 1,69,900 रुपये है आईफोन 13 प्रो में बात करें कलर ऑप्शन की तो iPhone 13 Pro ग्रेफाइट, गोल्ड, सिल्वर और सिएरा ब्लू कलर में मिलता है। iPhone 13 Pro Price in India
iPhone 13 Mini Price
आईफोन 13 मिनी की कीमत 128जीबी मॉडल को 64,900 रुपये और 256GB मॉडल को भारत में 74,900 रुपये और 512जीबी मॉडल को 94,900 रुपये में लॉन्च किया गया है.
iPhone 13 Price
आईफोन 13 की कीमत 128जीबी मॉडल की कीमत 69,999 रुपये दिया गया है और 256जीबी मॉडल की कीमत 79,900 रुपये दिया गया है
iPhone 13 Pro Max Price
आईफोन 13 प्रो मैक्स की कीमत की बात करें तो इसका 128जीबी मॉडल की कीमत 1,29,900 रुपये,और 256जीबी मॉडल की कीमत 1,39,900 रुपये, 512जीबी मॉडल की कीमत 1,59,900 रुपये है. जबकि 1टीबी मॉडल को 1,79,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. iPhone 13 Pro Price in India
यह भी पढ़े…
iPhone 14 Pro Max Price आईफोन प्रो मैक्स की असली कीमत क्या है?
Samsung Galaxy S23 5g में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा और