
iQoo ने अपने नए फ्लैगशिप फोन iQoo 11 5g के बाद iQoo Neo 7 5g को भी भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है कंपनी ने इस फोन को 16 फरवरी को भारत में लॉन्च करने वाली है कंपनी ने आधिकारिक साइट पर फोन के फीचर्स भी लाइव कर दिया है। इस फोन को भारत के पहले मीडियाटेक Dimensity 8200 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। iQoo Neo 7 5G Price in India
iQoo neo 7 5g Features
iQoo Neo 7 फोन Android 13 पर आधारित है। इसमें 6.78-इंच फुल-HD+ Samsung E5 AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz तक का रिफ्रेश रेट दिया गया है। स्मूद गेमिंग के लिए इसमें HDR सपोर्ट के साथ 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन में ओक्टा-कोर 4nm MediaTek Dimensity 9000+ SoC प्रोसेसर के साथ 12GB तक की LPDDR5 RAM और Mali-G710 GPU दिया गया है। फोन में 512GB तक की UFS3.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इस आईक्यू फोन में IR ब्लास्टर, 5G कनेक्टिविटी, अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा
iQoo neo 7 5g Battery & Color
इस फोन में 5000mAh की Battery दी गई है जिसके साथ 120W की फास्ट चार्जिंग है। इस फोन का कुल वजन 193 ग्राम है।। कंपनी का दावा है कि इस फोन को 120 वॉट चार्जर से 0-50 प्रतिशत चार्ज होने में सिर्फ 8 मिनट्स का
समय लगता है। इस फ़ोन के कलर की बात करे तो iQoo Neo 7 5G को फ्रोस्ट ब्लू और इंटरस्टेलर ब्लैक में पेश किया गया है
iQoo neo 7 5g Price & Camera
कैमरा के लिए iQoo Neo 7 Racing Edition के फ्रंट में 16 Megapixel का सेल्फी कैमरा है। वहीं रियर में ओआईएस सपोर्ट वाला 50 Megapixel पहला कैमरा, 8Megapixel का दूसरा कैमरा और 2Megapixel का तीसरा कैमरा दिया गया है। चीनी बाजार में आईक्यू ने iQoo Neo 7 को कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया था.भारत में iQoo Neo 7 5G की कीमत 8जीबी रैम 128जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 31,700 रुपये निर्धारित की गई है। 12जीबी रेम 256जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 34,999 रुपये है। इसे फ्रॉस्ट ब्लू और इंटरस्टेलर ब्लैक शेड्स में पेश किया गया है। इस फोन को कंपनी की वेबसाइट और Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।. iQoo Neo 7 5G Price in India
यह भी पढ़े…
iPhone 14 Pro Max Price आईफोन प्रो मैक्स की असली कीमत क्या है?
Oppo A58 Price ओप्पो a58 का कीमत कितना है?
Infinix Zero 5G 2023 सीरीज ने मारी धमाकेदार एंट्री
Samsung Galaxy S23 5g में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा और