
IQOO बहुत जल्द अपना एक नया स्मार्टफोन IQOO Z7 को भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी IQOO Z7 Price को 21 March 2023 को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहेल ही इसकी कीमत और फीचर्स का खुलासा हो गया है
IQOO Z7 Specifications
iQOO Z7 में Mediatek Dimensity 920 5G चिप दिया गया है जो एक 5G स्मार्टफोन है iQOO Z7 में AMOLED Screen दी गई है जिसका साइज 6.3-inch है. इसमें सिर्फ 90 Hz का ही रिफ्रेश रेट दिया। इस प्राइस रेंज में 120 Hz मिलता तो ज्यादा बेहतर स्मूथ एक्सपीरिएंस मिलता। iQOO Z7 का में सिर्फ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का ही ऑप्शन मिलता है। इसका एक वेरिएंट 12GB रैम का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा और इसमें Fun Touch OS 13 का सपोर्ट भी मिलेगा
IQOO Z7 Camera
iQOO Z7 इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मैगपिक्सेल का प्राइमरी सेंसर जो कि OIS के साथ आने वाला है और 8 मैगपिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल का सेकेंडरी सेंसर मिलने वाला है। और फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें आपको 16 मैगपिक्सेल का कैमरा मिलने वाला है।
IQOO Z7 Battery & Color
IQOO Z7 5g स्मार्टफोन में 5000Mah की Battery 44 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी iQOO ने दावा किया है इस स्मार्टफोन में 1 से 50% तक चार्ज सिर्फ और सिर्फ 25 मिनट में हो जायेगा है. iQOO Z7 स्मार्टफोन के कलर वेरिएंट की बात करें तो यह डिवाइस दो Color में लॉन्च किया जाने वाला है जो कि पैसिफिक नाईट और नॉर्वे ब्लू में उपलब्ध होगा।
IQOO Z7 Price in india
IQOO Z7 Price स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले इसकी कीमत रिवील कर दिया है. इस स्मार्टफोन के 6जीबी रैम मॉडल की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है, और 8जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है IQOO Z7 Price
यह भी पढ़े…
iPhone 14 Pro Max Price आईफोन प्रो मैक्स की असली कीमत क्या है?