
Mahindra Neo की गाड़ियों पर लोग विश्वास करते है कि ये सेफ्टी के सारे दावों पर खड़ी उतरेगी Mahindra Bolero neo की इस कार पर भी आप ऐसा ही आंख बंद करके विश्वास कर सकते है साथ ही साल खत्म होने पर न्यू ईयर पर आप अगर कार खरीदने का सोच रहे हैं तो ये कार एक अच्छा ऑपशन हो सकती है
Mahindra Bolero Neo इंजन और ट्रांसमिशन
SUV में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं और मॉडल में वही 1.5 लीटर mHawk 100 Diesel इंजन
मिलता है यह इंजन 100 bhp का पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलना जारी है लिमिटेड एडिशन मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल MLD नहीं दी गई है जो N10 (O) वैरिएंट में खास तौर पर मिलती है इससे SUV उबड़-खाबड़ सड़कों से आसानी से सफर कर सकती है Mahindra Bolero Neo Price
Mahindra Bolero Neo माईलेज और मॉडल
Bolero Neo में 1.5 लीटर Diesel इंजन मिलता है जो फेसलिफ्ट से पहले वाले मॉडल TUV300 में मिलता है इस कार में 7-inch टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 7-inch touchscreen system अब केवल N10 O वेरिएंट पर क्रूज़ कंट्रोल cruise control कीलेस एंट्री keyless entry और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर instrument cluster जैसे फिचर्स का लुफ्त उठा सकते है इस कार के N4, N8, N10, N10 R, N10 OPTION वेरिएंट्स में 1493 CC का इंजन है साथ ही जो 17.29 KM का माईलेज देते है
Mahindra Bolero Neo कलर और कीमत
Mahindra बोलेरो नियो 5 Colors में आती है जिसमें डायमंड व्हाइट रॉकी बेज मेजेस्टिक सिलवर नापोली ब्लैक हाईवे रेड Color शामिल हैं भारतीय मार्केट में इस कार के वेरिएंटस की कीमत करीबन N4, 9Lakh N8, 10Lakh, N10, 10.30Lakh, N10, R 10.30Lakh, N10, O 11Lakh, रुपये हैं Mahindra Bolero Neo Price
यह भी पढ़े…
Kia Carens Petrol Average किया केरेंस पेट्रोल में कितना माइलेज?
Mahindra Thar Price in India Thar कितना एवरेज देती है?
Mahindra Scorpio Classic नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की प्राइस