
महिंद्रा थार के फोर-व्हील ड्राइव या 4WD वर्जन की क्षमताओं को बढ़ाया गया है थार के नए वैरिएंट की डिलिवरी 14 जनवरी 2023 से शुरू हो गई है ये एसयूवी कार पहले सिर्फ 4X4 विकल्प में मौजूद थी. अब इसे 4X2 विकल्प में भी पेश कर दिया गया है अब ये ऑफ रोड एएसयूवी रियर व्हील ड्राइव RWD और फोर व्हील ड्राइव 4WD दोनों विकल्प में मौजूद होगी
Mahindra Thar कलर
नई महिंद्रा थार का 1.5L AX (O) वैरिएंट नए ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट में कलर में उपलब्ध होगा जबकि इसका 4X4 वैरिएंट गैलेक्सी ग्रे, एक्वामरीन, रेड रेज और नेपोली ब्लैक जैसे चार पेंट स्कीम में उपलब्ध है इसमें दो इंजन विकल्प 1.5 L डीजल और 2.0 L टर्बो पेट्रोल मौजूद है. महिंद्रा थार गाड़ी की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है Mahindra Thar Price in India
Mahindra Thar इंजन
नई थार RWD वर्जन में एक 1.5L टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा, जो 118 bhp की पॉवर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यही इंजन XUV300 सबकॉम्पैक्ट SUV में भी मिलता है. साथ ही इसमें रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम वाली कार में मौजूदा 2.0L पेट्रोल इंजन का भी पेश किया जाएगा, जो कि 152bhp की पीक पावर और 300Nm (MT) / 320 Nm (AT) टार्क जेनरेट कर सकता है. नया 1.5L डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा, जबकि 2.0L टर्बो पेट्रोल यूनिट में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. कार के RWD सेटअप और 1.5L डीजल और 2.0L पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ लो-एंड AX (O) ट्रिम उपलब्ध होगा Mahindra Thar Price in India
Mahindra Thar फीचर और माइलेज
थार की फीचर लिस्ट में एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजन हेडलैंप, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में डिजिटल एमआईडी शामिल हैं इसके अलावा इसमें वॉशेबल इंटीरियर और रिमूवेबल रूफ पेनल भी दिए गए हैं
व्हील साइज में 16-इंच स्टील ऑल या 18-इंच अलॉय चुनने का विकल्प होगा मैनुअल डीजल वेरिएंट का माइलेज 15.2 किमी/लीटर है मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 15.2 किमी/लीटर है
Mahindra Thar Price in India और वैरिएंट्स
AX (O) RWD-Diesel MT- Hard top 9.99 लाख रुपये
LX RWD-Diesel MT-Hard top 10.99 लाख रुपये
LX RWD-Petrol AT-Hard top 13.49 लाख रुपये
यह भी पढ़े…
Mahindra Scorpio Classic नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की प्राइस