
एमजी हेक्टर यह भारत की पहली कार थी जिसमें गायन, आकलनविथिर सहित कई इनबिल्ट एप की पेशकश की गई थी और इसने खुद को ‘भारत की पहली इंटरनेट कार’ के रूप में ब्रांड किया था एमजी ने भारतीय बोलियों के अनुसार कई भाषाओं में वॉयस कमांड फंक्शन भी पेश किए है MG Hector Mileage
MG Hector Features
एमजी हेक्टर में आपको 5 सीटर SUV कार में वायरलेस Android ऑटो और Appl कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ नया 14-inch इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर Display वेंटिलेटेड फ्रंट सीट पैनोरमिक सनरूफ और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं और सेफ्टी फीचर की बात करे तो पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी भी दी गई है जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, फॉवर्ड कोलिशन वार्निंग लैन डिपार्चर असिस्ट ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर हैं
MG Hector Engine
एमजी हेक्टर में आपको 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल जाएगा जो 141 बीएचपी का Power और 250 एमएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है इसके अलावा 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन 168 बीएचपी का मैक्सिमम पावर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है MG Hector यह कार 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है
MG Hector Mileage & Price
एमजी हेक्टर में मैनुअल और डीसीटी गियरबॉक्स के साथ MG Hector Mileage पेट्रोल 14.16KM और 13.96KM का माइलेज देती है जबकि पेट्रोल हाइब्रिड 15.81KM माइलेज ऑफर करता है हेक्टर का डीजल वेरियंट 17.41KM माइलेज दे सकता है एमजी हेक्टर की प्राइस 15Lakh से शुरू होकर 22.09Lakh तक जाती है एमजी हेक्टर कुल 10 वेरिएंट्स में उपलब्ध है हेक्टर का बेस मॉडल 1.5 टर्बो स्टाइल है और टॉप वेरिएंट एमजी हेक्टर 1.5 टर्बो savvy प्रो सीवीटी की प्राइस ₹ 22.09Lakh है
यह भी पढ़े…
Kia Carens Petrol Average किया केरेंस पेट्रोल में कितना माइलेज?
Mahindra Thar Price in India Thar कितना एवरेज देती है?
Mahindra Scorpio Classic नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की प्राइस