
Motorola हर महीने नए फोन लॉन्च करते रहती है कंपनी ने पहले ही अलग-अलग प्राइज पॉइट पर फोन का एक ग्रुप तैयार किया है और अब उसने एक नए Moto G62 5G स्मार्टफोन की घोषणा की है
Motorola G6 Specifications
Moto G62 5जी में 6.55-इंच IPS LCD Display है जो फुल HD + रिज़ॉल्यूशन पर काम करता है इस स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट है स्मार्टफोन IP52 रेटेड भी है जिसका मतलब है कि डिवाइस को धूल और पानी से सुरक्षित रखता है इसका मतलब यह नहीं है कि Moto G62 वाटरप्रूफ है यह पानी के छींटे से बच सकता है यह स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आता है जो एक मिड-रेंज चिप है Moto G62 Android 12 पर काम करता है हैंडसेट सुरक्षा के लिए थिंकशील्ड सिक्योरिटी के साथ आता है Motorola G62 5G में कनेक्टिविटी में WiFi – 802.11 a/b/g/n/AC (2.4 GHz | 5 GHz) मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ – v5.1 और डिवाइस को स्पोर्ट करता है। 2G, 3G, 4G, 5G शामिल हैं Motorola G62 5G
Motorola G62 Camera & Battery
Moto G62 5जी के कैमरा फीचर्स की बात करें तो पीछे की तरफ फोन में ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल है जिसमें 50Megapixel का प्राइमरी कैमरा 8Megapixel का अल्ट्रा-वाइड और डेप्थ कैमरा और 2Megapixel का मैक्रो कैमरा है सामने की तरफ फोन में सेल्फी के लिए 16Megapixel का कैमरा है जिसे डिस्प्ले के सेंटर में एक ड्रिल होल स्लॉट में रखा गया है फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है
Motorola G62 Price
Motorola नए 5जी स्मार्टफोन के केवल दो वेरिएंट पेश किया गया है Moto G62 5जी के 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है जबकि 8जीबी रैम +128जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है Motorola G62 5G
यह भी पढ़े…
iPhone 14 Pro Max Price आईफोन प्रो मैक्स की असली कीमत क्या है?
Infinix Zero 5G 2023 सीरीज ने मारी धमाकेदार एंट्री
Samsung Galaxy S23 5g में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा और
Xiaomi 13 Pro 5g एक बेहतरीन एवं जबरदस्त समर्टफोन