
Oppo फोन निर्माता कंपनी अपना एक और जबरदस्त स्मार्टफोन लेकर आ गई है आपको इसमें 50 MP कैमरा के साथ 5G इंटरनेट सेवा का भी लाभ मिलने वाला है आपको एक बेहतरीन कैमरा के साथ 5G इंटरनेट सेवा मिले और उसके साथ-साथ आपको पावरफुल बैटरी बैकअप मिले तो आप इस फोन को एक बार जरूर देख सकते हैं कंपनी ने फोन को 8GB RM और 256GB के इंटरनल स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में पेश किया है. कंपनी ने इसे तीन Color ऑप्शन में पेश किया है
Oppo A58 Battery & Camera
ओप्पो के धांसू 5G फोन की एंट्री हो गई है, आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन आपको देखने में आपको बहुत ही पसंद आएगा आपको बतादें की फोन की बैटरी काफी दमदार है इसे दिन भर आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं ऑपपो के इस फोन में अच्छी दमदार बैटरी Li-Po 5000mAh के साथ आती है जो कि 33W सुपर VOOC को फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा की बात करें तो इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50 MP का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 MP का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया Oppo A58 Price
Oppo A58 Features
Oppo मोबाइल निर्माता कंपनी के ओप्पो A58 5G डिस्प्ले साइज की बात करें तो इसके अंदर 6.56 inches का Display देखने को मिल सकता है जो 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और यह एक waterdrop notch Display है अगर मोबाइल की प्रोसेसर की बात करें तो इसके अंदर MediaTek Dimensity 700 MT6833 प्रोसेसर लगाया गया है अगर इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसके अंदर आपको Android12 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिल जाता है | इसकी लंबाई 163.8mm, चौड़ाई 75.04mm, मोटाई 7.99mm और वजन 188 ग्राम है। Oppo A58 Price
Oppo A58 Price
Oppo A58 5G स्मार्ट फोन की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत Rs. 19,190 Expected Price हो सकती है बाकी आप इसे इकॉमर्स प्लेटफॉर्म से 5% तक का डिस्काउंट भी मिल सकता हैं Oppo A58 Price
यह भी पढ़े…
Infinix Zero 5G 2023 सीरीज ने मारी धमाकेदार एंट्री
Samsung Galaxy S23 5g में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा और
Oppo A58 FAQs
ओप्पो 5G का कीमत कितना है?
Oppo A58 5G फोन का एक ही वेरिएंट उतारा गया है जो 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है. इस मॉडल की कीमत कंपनी ने 19 हजार 190 रुपये तय की है
ओप्पो ए 16 कितने का है?
ओप्पो ए16 की भारत में कीमत 10390 है।