
Oppo A78 भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। Oppo a78 5g price in India इस फोन में MediaTek के Dimensity 700 SoC दिया गया है। साथ ही इसे एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। ओप्पो के नए फोन को 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन के साथ किया गया है Oppo A78 5G की सेल के दौरान आप SBI Credit Cards के माध्यम से फोन को खरीदते हैं तो आपको 10% का डिस्काउंट भी मिल सकता है यह अधिकतम RS 1300 तक हो सकता है इसके अलावा नो ईएमआई कॉस्ट का भी ऑप्शन मिल सकता है जिसके लिए ईएमआई मात्र 3,167 रुपये से शुरू होती है
Oppo A78 5G features
ओप्पो A78 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट में दिया गया है। इसमें 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मौजूद है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1612×720 है। इसके बेजल्स काफी पतले हैं यह फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 700 5G SoC से लैस है यह 5G स्मार्टफोन है इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज विकल्प दिया गया है। इसकी रैम को बढ़ाया जा सकता है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकेगा।
Oppo A78 5G Camera Color
फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50Megapixel का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही 2Megapixel का डेप्थ कैमरा शामिल है। इस फोन में 8Megapixel का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Oppo a78 5g price in India एंड्रॉइड 13 पर आधारित कलर OS 13 पर काम करता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, ड्यूल स्पीकर दिया गया है
Oppo A78 5g Battery Canectivity
ओप्पो A78 5G में 33W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है और कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ v5.3, वाईफाई 5 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट है फोन के साथ 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट भी दिया गया है
Oppo A78 5G Price
ओप्पो ए78 5G की भारत में कीमत 18,999 रुपये है यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है फोन को ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग कलर्स में उतारा गया है इसकी सेल 18 Jan से शुरू होने जा रही है इस फोन को Oppo e-store के अलावा Amazon जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से भी खरीदा सकते है अगर आप एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल करते हैं तो RS 18,049 तक का डिस्काउंट पा सकते हैं, जैसा कि Oppo की और से कहा गया है। इस फोन को प्रमुख रूप से 5जी पर फोकस करके डिजाइन किया गया है। फोन के साथ छह 5G बैंड्स मिलते हैं कंपनी का कहना है कि फोन में एयरटेल जिओ और Vi 5G को आराम से चलाया जा सकेगा अन्य Oppo a78 5g price in india
यह भी पढ़े…
iPhone 14 Pro Max Price आईफोन प्रो मैक्स की असली कीमत क्या है?
Oppo A58 Price ओप्पो a58 का कीमत कितना है?
Infinix Zero 5G 2023 सीरीज ने मारी धमाकेदार एंट्री
Samsung Galaxy S23 5g में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा और
Oppo Reno9 ओप्पो रेनो 9 की कीमत क्या है