
ओप्पो ने हाल ही में अपने नए फोल्डेबल फोन OPPO Find N2 Flip को पेश किया है Oppo Find N2 Flip Price को पिछले week लंदन में एक इवेंट में पेश किया गया है ओप्पो Find N2 Flip की डिजाइन को लेकर काफी चर्चा हो रही है
Oppo Find N2 Flip Specifications
Oppo Find N2 Flip में Android 13 आधारित Color OS 13.0 है Oppo Find N2 Flip में 6.8 इंच की LTPO एमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले मिलती है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आती है
फोन के साथ 3.26 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले भी है जो कि OLED है और इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज का है फोन के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर और 16 जीबी तक की LPDDR5 रैम के साथ 512 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट है डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है और डिस्प्ले की ब्राइटनेस 900 निट्स है Oppo Find N2 Flip फोन में दो 5G SIM का ऑप्शन मिलेगा Oppo Find N2 Flip Price
Oppo Find N2 Flip Camera
Oppo Find N2 Flip में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है Hasselblad- ब्रांडेड रियर कैमरे बेहतर AI फोटोग्राफी के लिए MariSilicon X इमेजिंग NPU सपोर्ट दिया गया है Oppo Find N2 Flip Price
Oppo Find N2 Flip Battery Price
ओप्पो Find N2 Flip में आपको 44W का सुपरवाइस का फ्लैश चार्जर 4300 mAh की Battery के साथ मिलता है जो आपको ऑल डे बैटरी लाइफ देता है और इसका फ्लैश चार्जर सिर्फ 15 मिनट में 0 से 34 फीसदी तक बैटरी बैकअप दे सकता है कंपनी ने Oppo Find N2 Flip को 849 पौंड की कीमत पर लॉन्च किया है भारत में इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मॉडल को करीब 89,999 रुपये का हो सकता है जबकि इसका 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज का टॉप मॉडल 92,000 रुपये का हो सकता है भारत में इसे एक्सक्लूसिव तरीके से फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है Oppo Find N2 Flip Price
यह भी पढ़े…
iPhone 14 Pro Max Price आईफोन प्रो मैक्स की असली कीमत क्या है?
Oppo A58 Price ओप्पो a58 का कीमत कितना है?
Infinix Zero 5G 2023 सीरीज ने मारी धमाकेदार एंट्री
Samsung Galaxy S23 5g में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा और