
ओप्पो ने अपने नए फोन Oppo Reno 8T 5G को लॉन्च कर दिया है नए स्मार्टफोन को ओप्पो रेनो 8 सीरीज में तीसरे मॉडल के रूप में पेश किया गया है इस फोन में आपको 4G और 5G कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी किया गया है चलिए जानते हैं फोन के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में Oppo Reno 8T 5G 108MP
Oppo Reno 8T 5G स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 8टी 5g Color OS 13.0 के साथ आता है और इसमें 6.7-Inch का फुल एचडी+ कर्व्ड ओएलईडी Display का सपोर्ट है Display के साथ 1,080×2,412Pixel रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 93 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 360Hz टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट है Display में 950 निट्स पीक ब्राइटनेस, 394ppi Pixel डेंसिटी और DCI-P3 कलर गेमोट का 100 प्रतिशत कवरेज मिलती है फोन में ऑक्टा कोर 6nm स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 8GB LPDDR4X RM और Adreno 619 GPU का सपोर्ट है
और माइक्रो एसडी Card की मदद से स्टोरेज कैपेसिटी को 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है
Oppo Reno 8T 5G बैटरी और कनेक्टिविटी
Oppo Reno 8टी में आपको एक बहुत अच्छी Battery और 67W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है और 4800mAh की Battery भी दिया गया है कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में आपको Oppo Reno 8T 5G में वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.1, एक फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन टेक्निक दिया हुआ है
Oppo Reno 8T 5G कैमरा
Oppo Reno 8टी 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें f/1.7 लेंस के साथ 108Megapixel का प्राइमरी सेंसर है कैमरा सेटअप में 89 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.4 लेंस के साथ 2Megapixel का डेप्थ सेंसर और f/3.3 लेंस के साथ 2Megapixel का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है और सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फ्रंट में f/2.4 लेंस के साथ 32Megapixel का सेल्फी कैमरा दिया गया है
Oppo Reno 8T 5G की कीमत
Oppo Reno 8T 5G की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है ओप्पो रेनो 8टी में आपको 2 color का ऑप्शन मिलेगा Midnight Black और Sunrise Gold में पेश किया गया है इस स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट, और ओप्पो इंडिया स्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते है अगर आप फ्लिपकार्ट से खरीद ते है तो आपको डिस्काउंट भी मिल सकता है इस स्मार्टफोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का ऑप्शन भी दिया गया है Oppo Reno 8T 5G 108MP
यह भी पढ़े…
iPhone 14 Pro Max Price आईफोन प्रो मैक्स की असली कीमत क्या है?
Infinix Zero 5G 2023 सीरीज ने मारी धमाकेदार एंट्री
Samsung Galaxy S23 5g में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा और