
ओप्पो रेनो 9 Pro लेटेस्ट सीरीज में तीन हैंडसेट है Reno 9, Reno 9 Pro और Reno 9 Pro Plus में मिलते हैं Oppo Reno9 हालांकि ये तीनों फोन्स लुक के मामले में एक जैसे लगते है लेकिन तीनों में अलग-अलग स्पेसिफिकेशन्स मिलते है ओप्पो ने अपने Reno सीरीज के लिए एक अलग पहचान बनाली है, जिन्हें हर बार नई ओप्पो रेनो सीरीज का इंतजार रहता है।
Oppo Reno9 Features
ओप्पो Reno 9 Pro में भी 6.7-इंच की OLED 120Hz डिस्प्ले फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ मौजूद है। इसमें भी 800 निट्स तक की ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में MediaTek का लेटेस्ट मिड-रेंज चिपसेट Dimensity 8100-Max, 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज के साथ मौजूद है।
Oppo Reno9 Camera & Battery
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर Sony IMX890 सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मौजूद होगा। इसमें भी 32 मेगापिक्सल का ही सेल्फी सेंसर आएगा। इसके अलावा बैटरी यहां बेस मॉडल Oppo Reno9 के मुकाबले थोड़ी छोटी 4500mAh की है। हालाँकि फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी इसमें भी 67W की ही मिलेगी
Oppo Reno9 Price
ओप्पो रेनो 9 Pro का 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3499 युआन लगभग 40 हजार रुपये से शुरू हो सकती है oppo Reno 9 हैंडसेट 2499 युआन बेस Variant लगभग 28,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. इसका बेस वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है Oppo Reno 9
यह भी पढ़े…
Oppo A58 Price ओप्पो a58 का कीमत कितना है?
Infinix Zero 5G 2023 सीरीज ने मारी धमाकेदार एंट्री
Samsung Galaxy S23 5g में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा और