
Poco ने अपना सबसे बेहतरीन और सबसे सस्ता फ़ोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम पोको सी55 है यह फोन 28 फरवरी को फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो जायेगा है जिसके बाद इस फोन को आप लोग खरीद सकते है
Poco C55 फीचर्स
Poco C55 में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G85 SoC प्रोसेसर दिया गया है यह फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है इस फोन में 6.71 इंच की HD+ LCD Display दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1650 पिक्सल है 534 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ Display का रिफ्रेश रेट 60Hz और टच सैंपलिंग रेट 120Hz है
Poco C55 कैमरा और बैटरी
Poco C55 में डुअल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 Megapixel का प्राइमरी शूटर और 2 Megapixel का डेप्थ सेंसर शामिल है. ये डिवाइस 5 Megapixel के सेल्फी स्नैपर के साथ आएगा इसके अलावा 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10w की बैटरी को सपोर्ट करती है
Poco C55 कीमत और कलर्स
पोको सी55 स्मार्टफोन 3 कलर्स में उपलब्ध फॉरेस्ट ग्रीन पावर ब्लैक और कूल ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है हैंडसेट के 4 GB रैम व 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,499 रुपये है जबकि 6 GB रैम व 128 GB स्टोरेज वेरियंट 10,999 रुपये में आता है यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 28 फरवरी से खरीदने के लिए उपलब्ध हो जायेगा
यह भी पढ़े…
iPhone 14 Pro Max Price आईफोन प्रो मैक्स की असली कीमत क्या है?
Oppo A58 Price ओप्पो a58 का कीमत कितना है?
Samsung Galaxy S23 5g में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा और