
POCO X5 प्रो 5जी हैंडसेट की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 13 फरवरी को शुरू होगया है पोको X5 Pro 5G को पिछले सप्ताह ही भारत में लॉन्च किया गया है पोको X5 Pro 5G को भारत से पहले ग्लोबली लॉन्च किया गया था फोन में Snapdragon 778G प्रोसेसर और 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है
POCO X5 Pro 5G स्पेसिफिकेशन
POCO X5 प्रो में भी 6.67-इंच की पंच-होल AMOLED पैनल FHD+ रेज्योलूशन के साथ दी जा सकती है इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का हो सकता है Display के साथ 1080 x 2400 Pixel 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट,10-बिट Colors 5,000,000:1 कंट्रास्ट रेशियो, 395 पीपीआई Pixel डेंसिटी और 900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट है Display के साथ गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक सपोर्ट और एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है पोको X5 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ 8 GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज है Poco X5 Pro 5g Price in India
POCO X5 Pro 5G कैमरा और बैटरी
POCO X5 प्रो के रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16MP कैमरा मौजूद है POCO X5 Pro 5G स्मार्टफोन 5000mAh की Battery के सात आता है जो 67W Fast चार्जिंग सपोर्ट करता है फोन में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है स्मार्टफोनमें सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है हैंडसेट 3.5mm Audio जैक के साथ आता है
POCO X5 Pro 5G कीमत
पोको एक्स5 प्रो 5G के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये जबकि 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है Poco X5 Pro 5g Price in India
यह भी पढ़े…
Oppo A58 Price ओप्पो a58 का कीमत कितना है?
Infinix Zero 5G 2023 सीरीज ने मारी धमाकेदार एंट्री
Samsung Galaxy S23 5g में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा और
Oppo Reno9 ओप्पो रेनो 9 की कीमत क्या है
Xiaomi 13 Pro 5g एक बेहतरीन एवं जबरदस्त समर्टफोन