
Samsung ने भारतीय बाजार में अपना एक 5G प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए गए हैं। कंपनी की और से Samsung Galaxy A34 5G और Samsung Galaxy A54 5G को इंडिया में लॉन्च कर दिए गए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन डुअल मोड 5G को सपोर्ट करते हैं जिनमें VI Jio और Airtel नेटवर्क पर मौजूदा 5G सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकता है Samsung Galaxy A54 5g VS A34 5G
Samsung Galaxy A54 5G features & Specifications.
सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी फोन में 6.4-inch का फुलएचडी प्लस सुपर एमोलेड Display दिया हुआ है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट रेट के साथ आता है। फोन के साथ Android 13 आधारित One UI 5.1 मिलता है। Display के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट दिया हुआ है। हालांकि कंपनी ने फोन के प्रोसेसर के बारे में जानकारी नहीं दी है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-Display फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया हुआ है। और कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में डुअल-सिम, 5जी, Wifi 802.11, ब्लूटूथ 5.3, NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं Samsung Galaxy A54 5g VS A34 5G
Samsung Galaxy A34 5G features & Specifications.
सैमसंग गैलेक्सी ए34 5जी को भी Android 13 पर आधारित है One UI 5.1 के साथ पेश किया गया है। इस फोन के साथ बड़ा 6.6 inch फुलएचडी प्लस सुपर एमोलेड Display मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट रेट के साथ आता है। इसके साथ भी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन और इन-Display फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। और कनेक्टिविटी के लिहाज से डुअल-सिम, 5G, Wifi 802.11, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, जैसे फीचर्स दिए गए हैं
Samsung Galaxy A54 5G Battery Camera
Samsung Galaxy A54 5G इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh Battery 25 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी के इस फ़ोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंर और 5MP का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है
Samsung Galaxy A34 5G Battery Camera
सैमसंग गैलेक्सी ए34 5जी इसकी 5,000 mAh की Battery 25 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है Samsung Galaxy A34 5G के इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का सेकेंडरी सेंसर और 5MP का सेंसर मैक्रो लेंस के साथ है। इसके फ्रंट में 13MP का सेंसर f/2.2 लेंस के साथ दिया हुआ है
Samsung Galaxy A54 5G Price in India & Colors
सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी इस फ़ोन की कीमत की बात करे तो 128जीबी मॉडल की कीमत 38,999 रुपये है. वहीं इसके 256जीबी वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये है. Samsung Galaxy A54 5G इस फोन को 3 कलर में लॉन्च किया गया है Awesome Lime, Awesome Graphite और Awesome Violet किया गया है।
Samsung Galaxy A34 5G Price in india & Colors
सैमसंग गैलेक्सी ए34 5जी इस फ़ोन की कीमत की बात करे तो 128जीबी मॉडल की कीमत 30,999 रुपये है. वहीं इसके 256Gजीबी वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है. Samsung Galaxy A34 5G यह सैमसंग फोन Awesome Lime, Awesome Graphite और Awesome Silver कलर में लाया गया है
यह भी पढ़े…
iPhone 14 Pro Max Price आईफोन प्रो मैक्स की असली कीमत क्या है?
Infinix Zero 5G 2023 सीरीज ने मारी धमाकेदार एंट्री
Samsung Galaxy S23 5g में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा और
Xiaomi 13 Pro 5g एक बेहतरीन एवं जबरदस्त समर्टफोन