
Vivo V27 Series 1 March को इंडिया में लॉन्च हो रही है और इसके तहत Vivo V27 तथा Vivo V27 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की उम्मीद है कई लीक्स में इन दोनों फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं
Vivo V27 Features
Vivo V27 Pro और Vivo V27 के फीचर्स काफी हद तक एक ही जैसे हैं दोनों फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित FunTouch OS13 है इसके अलावा फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड Display है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है Vivo V27 Pro में 4nm का मीडियाटेक Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ 12GB तक LPDDR5 RAM और 256GB तक की स्टोरेज है Vivo V27 में Dimensity 7200 5जी प्रोसेसर दिया गया है Vivo V27 Pro Price
Vivo V27 Camera & Battery
वीवो वि27 प्रो में फोटोग्राफी के लिए 50मैगपिक्सेल Sony IMX766V मेन कैमरा दिया गया है यूजर्स को इसमें 50मैगपिक्सेल+8मैगपिक्सेल+2मैगपिक्सेल का ट्रिपल रियर कैमरा और 50मैगपिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलेगा
Vivo V27 में पावर के लिए 4,600mAh Battery की सपोर्ट दी गई है 66W फास्ट चार्जिंग से आप इस फोन को सिर्फ 19 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर सकते हैं
Vivo V27 Pro Price
वीवो वि27 प्रो फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है वहीं इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है इसे नोबल ब्लैक और मैजिक ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी हैं और ये 6 March से सेल के लिए उपलब्ध हो जायेगा Vivo V27 Pro Price
यह भी पढ़े…
iPhone 14 Pro Max Price आईफोन प्रो मैक्स की असली कीमत क्या है?
Oppo A58 Price ओप्पो a58 का कीमत कितना है?
Infinix Zero 5G 2023 सीरीज ने मारी धमाकेदार एंट्री
Samsung Galaxy S23 5g में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा और