
वीवो वाई100 5g ने अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Y100 को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है इस लेटेस्ट वाई सीरीज स्मार्टफोन को कंपनी ने कलर चेंजिंग बैंक पैनल के साथ उतारा है यानी जैसे ही इस फोन के बैक पैनल पर सूरज की रोशनी पड़ेगी इसका रंग खुद-ब-खुद बदल जाएगा Vivo Y100 5G
Vivo Y100 5G Features
वीवो वाई100 5g के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 6.38 inch का एमोलेड Display देखने को मिलता है फोन में फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन है और 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है इसमें 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है इसी के साथ इसमें HDR10+ सर्टिफिकेशन मिलता है फोन में MediaTek Dimensity 900 SoC दिया गया है जिसके साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज स्पेस का कॉम्बिनेशन दिया गया है ग्राफिक्स के लिए वीवो का यह डिवाइस Mali G68 GPU के साथ आता है और Fun Touch OS 13 पर रन करता है जो कि Android 13 पर आधारित है फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी कंपनी ने दिया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी में 5G, WiFi, Bluetooth 5.2, GPS, ग्लोनास, बीडु और गैलीलियो का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन के डाइमेंशन 158.91 × 73.53 × 7.73mm और वजन 181 ग्राम बताया गया है
Vivo Y100 5G Battery & Color
वीवो वाई100 5g फोन में 5,000 mAh की Battery मिलती है इसके साथ में चार्जिंग के लिए 33 W का फ़ास्ट चार्जर का स्पोर्ट मिलता है जिसे पूरा फोन चार्ज करने में डेढ़ घंटे से कम समय लगता है हालाँकि आधे घंटे में ये 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता हैं कलर ऑप्शन के मामले में डिवाइस Twilight Gold, Pacific Blue और Metal Black जैसे तीन कलर ऑप्शन में मिलेगा
Vivo Y100 5G Camera & Price
vivo Y100 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64MP का कैमरा है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन OIS है कैमरे के साथ एंटी शेक कैमरा है और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन है कैमरे के साथ स्पेशल नाइट मोड है और कैमरे से आप 4K वीडियो रिकॉर्ड कर कर सकते है दूसरा लेंस 2MP का और तीसरा लेंस भी 2 Megapixel का है फ्रंट में 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है स्मार्टफोन vivo Y100 5g की कीमत अमेजॉन वेबसाइट के जरिए आपको ₹24,999 हजार रुपए मैं खरीद सकते है और बैंकिंग के जरिए आप विशेष डिस्काउंट भी प्राप्त कर पाएंगे Vivo Y100 5G
यह भी पढ़े…
iPhone 14 Pro Max Price आईफोन प्रो मैक्स की असली कीमत क्या है?
Infinix Zero 5G 2023 सीरीज ने मारी धमाकेदार एंट्री
Samsung Galaxy S23 5g में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा और
Xiaomi 13 Pro 5g एक बेहतरीन एवं जबरदस्त समर्टफोन