
भारत में बहुत ही जल्द लॉन्च होगा Xiaomi न्यू लॉन्चिंग स्मार्टफोन के साथ भारतीय बाजारों में एंट्री करने को तैयार हो चुकी है वही कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर Xiaomi 13 Pro 5G न्यू लांच मोबाइल हैंडसेट की लॉन्चिंग डेट भी
उपलब्ध करा दी गई है मिल रही जानकारियों के अनुसार लॉन्च इवेंट 26 फरवरी को रात 9.30 बजे शुरू होने वाला है
Xiaomi 13 Pro 5G स्पेसिफिकेशन और बैटरी
इस फोन के स्पेसिफिकेशन आधिकारिक तौर से तो कन्फर्म नहीं किए गए हैं हालांकि, उम्मीद है कि यह चीन में आए हैंडसेट के सामान ही होगी। चीन में लॉन्च हुए हैंडसेट में 6.73-इंच 2K OLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है फोन में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 SoC के साथ 12GB की LPDDR5X रैम दी गई है फ़ोन मैं 4820mAh की बैटरी है इसके अलावा यह स्मार्टफोन Android 13 ओर MIUI 14 पर चलता है। फोन के साथ 50 वाट की वायरलेस फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एनएफसी का सपोर्ट मिलेगा फोन के साथ वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग मिल सकती है Xiaomi 13 Pro 5g
Xiaomi 13 Pro 5G कैमरा और कीमत
शाओमी 13 Pro 5G में 50 3 MP + 50 MP + 50 MP Triple का कैमरा है. Xiaomi 13 Pro 5G के इस मोबाइल फ़ोन में आपको 32 MP मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलसकता है भारत में Xiaomi 13 प्रो की कीमत 59,290 रुपये होने की उम्मीद है Xiaomi 13 Pro 5g
यह भी पढ़े…
Oppo A58 Price ओप्पो a58 का कीमत कितना है?
Infinix Zero 5G 2023 सीरीज ने मारी धमाकेदार एंट्री
Samsung Galaxy S23 5g में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा और
Oppo Reno9 ओप्पो रेनो 9 की कीमत क्या है?
FAQs….