
अपने देश में Xiaomi Book Air 13 Laptop लॉन्च कर दिया है. कंपनी के अनुसार यह 360 डिग्री वाला सबसे पतला Xiaomi लैपटॉप है. इसका डिजाइन लाइटवेट है. हाई परफोर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ वाला यह लैपटॉप Intel EVO के साथ आता है.
Xiaomi Book Air 13 features
Book Air 13 को टू-इन-वन डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इस Laptop में 13.3-inch E4 ओलेड Display दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2880 x 1800 पिक्सल है। Screen का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है Screen का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है और इसमें पतले बेज़ल दिए गए हैं। Screen डॉल्बी विज़न सपोर्ट करती है। Laptop में 360 डिग्री हिंज ऑफर करता है यानी इसे अलग-अलग जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल किया जा सकता है। Laptop की Screen Touch सपोर्ट के साथ आती है। इस Laptop का वज़न 1.2 किलोग्राम और मोटाई 12mm है। विंडोज 11 ओएस पर चलता है नए लैपटॉप में 16GB की LPDDR5 रैम और 512GB SSD स्टोरेज मिलता है. Laptop में 58.3WHr Battery सेल है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए Xiaomi Book Air 13 में वाईफाई -6 ई, ब्लूटूथ 5.2, दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट और एक ऑडियो जैक दिया हुआ है.
Xiaomi Book Air 13 Price
Book Air 13 के i5 वंरिएंट की कीमत 59999 युआन लगभग 68,336 रुपये है, जबकि i7 वेरिएंट की कीमत 69999 युआन लगभग 79,753 रुपये, है. इस शाओमी Laptop को कंपनी ने 12वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है जो इंटेल आइरिस एक्सई एचडी ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है. वहीं, आपको बता दें कि Xiaomi ने जून में Mi Notebook 14 सीरीज लॉन्च की गया था। इस सीरीज की शुरुआती कीमत 41,999 रुपए है। Mi Notebooks 14 का रेग्यूलर एडिशन 10th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ आता है। Xiaomi Book Air 13
यह भी पढ़े…
Oppo A58 Price ओप्पो a58 का कीमत कितना है?
Infinix Zero 5G 2023 सीरीज ने मारी धमाकेदार एंट्री
Samsung Galaxy S23 5g में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा और